AustralianOpen 2024- रोहन बोपन्ना ने रचा इतिहास, मैथ्यू एब्डेन के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
43 वर्षीय रोहन बोपन्ना ने शनिवार को मैथ्यू इबडेन के साथ मिलकर शानदार जीत से आस्ट्रेलियाई ओपन पुरुष युगल खिताब अपने नाम किया उनका मुकाबला सिमोन बोलेली और आंद्रिया वावासोरी की जोड़ी से था।
बोपन्ना ग्रैंड स्लैम जीतने वाले सबसे उम्रदराज पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं.
शनिवार 27 जनवरी को मेलबर्न पार्क में खेले गए फाइनल मुकाबले में दूसरी सीड रोहन-एब्डेन की जोड़ी ने इटली के सिमोन बोलेली और आंद्रे वावसोरी को 7-6(0), 7-5 से हराया।
बोपन्ना ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड-
43 साल के रोहन बोपन्ना ग्रैंड स्लैम जीतने वाले सबसे उम्रदराज पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं. पिछला रिकॉर्ड नीदरलैंड्स जीन-जूलियन रोजर के नाम था।
जिन्होंने 40 साल और नौ महीने की उम्र में मार्सेलो अरेवोला के साथ मिलकर 2022 के फ्रेंच ओपन में पुरुष युगल खिताब जीता था।
फाइनल मैच 1 घंटा और 39 मिनट तक चला।
इससे पहले लिएंडर पेस और महेश भूपति ही भारत के लिए पुरुष टेनिस में मेजर खिताब जीत पाये हैं जबकि सानिया मिर्जा ने महिला टेनिस में यह उपलब्धि हासिल की है. बोपन्ना का यह दूसरा ग्रैंडस्लैम खिताब है.
रोहन बोपन्ना मिक्स्ड डब्लस के तहत 2017 में फ्रेंच ओपन French Open 2017 Doubles Winner का खिताब जीत चुके हैं।
रोहन बोपन्ना 2013 में और फिर 2023 में यूएस ओपन के फाइनल में पहुंचे थे, लेकिन फाइनल में हार गए थे. रोहन बोपन्ना के नाम सिर्फ एक ग्रैंड स्लैम खिताब है जो उन्होंने 2017 में फ़्रेंच ओपन में मिश्रित युगल में कनाडा की गैब्रिएला डाब्रोव्स्की के साथ जीता था।